भोपाल। Cyber Fraud : राजधानी भोपाल में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें शातिर जालसाजों ने पेंशन का झांसा देकर रिटायर्ड DCP को निशाना बना लिया।
मिनाल रेसीडेंसी निवासी एल. विश्ववेरेया, जो डीसीपी पद से रिटायर हो चुके हैं, ने सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, एक अनजान नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें पेंशन मिलने के लिए एक लिंक दिया गया था। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनके बैंक खाते से 45 हजार रुपये की कटौती का मैसेज आया।
शिकायत मिलते ही सायबर सेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राशि पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और लिंक व नंबर की तकनीकी जांच की जा रही है।
राजधानी में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों के बीच यह मामला एक चेतावनी है कि कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि जरूरी है।