Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

कस्टम मिलिंग घोटाला : अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की आज फिर कोर्ट में पेशी…

रायपुर। कस्टम मिलिंग घोटाला : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस घोटाले में आरोपी बनाए गए कारोबारी अनवर ढेबर और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को आज एक बार फिर अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजते हुए दोनों से पूछताछ की अनुमति दी थी, जिसकी अवधि अब पूरी हो चुकी है।

कस्टम मिलिंग घोटाला : जानकारी के मुताबिक, पिछली पेशी 14 जुलाई को हुई थी, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने इन दोनों से घोटाले की पूरी श्रृंखला, लेनदेन, और कथित नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान कुछ और नाम और दस्तावेज सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि या खंडन आज कोर्ट में पेश की जा सकती है।

सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों को कुछ महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य और कथित लेन-देन के रिकॉर्ड मिले हैं, जिनकी कानूनी वैधता और सटीकता पर कोर्ट की निगाहें होंगी।

यह भी देखा जाना अहम होगा कि क्या पुलिस दोबारा रिमांड की मांग करती है या अब न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इस मामले को लेकर न केवल प्रशासनिक हलकों में बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बनी हुई है, क्योंकि आरोपों की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Cryptocurrency fraud : क्रिप्टोकरंसी के नाम पर 1.34 करोड़ की ठगी….

इंदौर। Cryptocurrency fraud : हाई-टेक ठगी का एक बड़ा...

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Related Articles

Popular Categories