Crime News :खंडवा जिले के मोरटक्का चौकी अंतर्गत ग्राम इनपुन पुनर्वास में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो युवकों के शव एक ही रस्सी के दो सिरों से लटके हुए कमरे में मिले। मृतकों की पहचान मनीष गिरी (ग्राम इनपुन) और लकी गिरी (ग्राम चापड़ा, देवास) के रूप में हुई है।
Crime News :जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक और दो युवतियां एक ही समाज के थे और हाट पिपलिया क्षेत्र में मजदूरी करते थे। इस दौरान युवकों का इन युवतियों से प्रेम संबंध बन गया था। बताया जा रहा है कि चारों ने पांच दिन पहले प्रेम विवाह के इरादे से चेन्नई की ओर रुख किया था, लेकिन परिजनों द्वारा उन्हें समझाकर वापस बुला लिया गया।
Crime News :गुरुवार रात चारों को मनीष के बड़े भाई के घर लाया गया। सामाजिक बैठक के इंतजार में युवकों को एक कमरे में और युवतियों को दूसरे कमरे में रखा गया था। सुबह करीब 4:30 बजे जब दरवाजा खोला गया, तो दोनों युवक फांसी पर लटके मिले।
Crime News :पुलिस को सूचना दीपक गिरी ने दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच जारी है, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग और सामाजिक दबाव के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।