CRIME NEWS :देवास : देवास जिले के विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र में 22 मई को हुई छह लाख रुपए की लूट की वारदात का रविवार को पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने खुलासा किया। प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि फरियादी देवराज सिंह, ग्राम कवड़ी निवासी, आगरोद स्थित एमपी ऑनलाइन दुकान से छह लाख रुपए लेकर बाइक से लौट रहे थे। बिजेपुर मोड़ के पास दो बदमाशों ने उनका बैग लूट लिया और फरार हो गए।
CRIME NEWS :घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिता सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। एसपी के निर्देश पर तीन विशेष पुलिस टीमें बनाई गईं। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत सीसीटीवी फुटेज को व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप्स में शेयर किया गया, जहां से ग्रामीणों ने संदिग्धों की पहचान कर दी।
CRIME NEWS :पुलिस ने ग्राम टिगरिया सांचा के सचिन राठौर और अरविंद उर्फ नाना राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 2 लाख 92 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल और पल्सर बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए दो और साथियों की संलिप्तता बताई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।