अम्बेडकर | Crime News : अम्बेडकर नगर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जलालपुर थानाक्षेत्र के मथुरा रसूलपुर में दो सगी बहनों का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। ये दोनों बहनें इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की छात्राएं थीं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि दोनों बहनों ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उनके पिता ने दोनों की पिटाई की थी। इस पिटाई से आहत होकर दोनों बहनों ने एक साथ, एक ही रस्सी से लटककर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जलालपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।