इंदौर। Corona Virus : शहर में कोविड संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री केरल से जुड़ी हुई है। फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है, लेकिन संक्रमण को लेकर उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
Corona Virus : स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि जनवरी 2025 से अब तक इंदौर में सिर्फ 5 कोविड मरीज मिले हैं। इनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जो अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित था। बाकी सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। वर्तमान में मिले दो मरीजों की दोबारा जांच कराई जा रही है ताकि संक्रमण की पुष्टि सुनिश्चित की जा सके।
प्रशासन ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्कता बरतने की अपील की है। फिलहाल शहर में कोविड के मामलों को लेकर कोई गंभीर स्थिति नहीं है। स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।