रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले से दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
रायपुर में सामने आया मामला करीब 50 वर्षीय एक महिला का है, जो अवंति विहार क्षेत्र की निवासी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे संक्रमण किस माध्यम से हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल महिला का इलाज शहर के MMI नारायणा अस्पताल में चल रहा है।
दूसरी ओर, दुर्ग जिले से भी एक संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। दोनों मामलों के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और संभावित संपर्कों की पहचान के लिए ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।
विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें और हाथों की स्वच्छता बनाए रखें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।