Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Chhindwara News: सिंगल फेस घरेलू बिजली कनेक्शन, थमा दिया 46 हजार का बिल, तमाम शिकायतों के बाद भी नही हो रही सुनवाई, उपभोक्ता परेशान

Chhindwara News: छिंदवाड़ा। कभी ट्रिपिंग की समस्या तो कभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाला विद्युत विभाग एक बात फिर चर्चाओं में है।दरअसल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का बिलिंग को लेकर एक हैरतंगेज मामला सामने आया है। जिसमे कंपनी ने शहर के इंदिरा नगर निवासी एक गरीब विद्युत उपभोक्ता को 46 हजार रुपए का बिजली बिल थमा दिया है। इतना बिल देख उपभोक्ता सकते में है । और लगातार कई दिनों से बिजली कंपनी के दफ्तर के चक्कर लगा रही है।

 

Chhindwara News: यह मामला विद्युत उपभोक्ता श्रीमति उमाबाई उदयसिंह रघुवंशी का है जो इंदिरा नगर की निवासी हैं। जिनके घर सिंगल फेस घरेलू बिजली कनेक्शन है। उन्हें कंपनी ने मई माह का 46 हजार 208 रुपए का बिजली बिल भेजा है। बिल देखकर उनके और परिजनों के होश उड़ गए। उन्होने तत्काल बिजली कंपनी के कार्यालय में इस संबंध में शिकायत की लेकिन उन्हें बिल की पूरी राशि का भुगतान करने कहा गया लेकिन यह नहीं बता सके कि आखिर इतना बिल आया कैसे।

 

Chhindwara News: जब बिजली कंपनी के दफ्तर में उपभोक्ता की शिकायत अनसुनी कर दी गई तो उसने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी की लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया।अंत में सीएम हेल्पलाइन में भी उपभोक्ता ने शिकायत की और यह शिकायत भी अपनी सरकारी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। अब उपभोक्ता को समझ नहीं आ रहा कि वह किससे गुहार लगाए। उसे डर सता रहा है कि बिजली बिल भुगतान न होने के कारण यदि बिजली सप्लाई बंद कर दी गई तो पूरे परिवार को अंधेरे में रहना पड़ेगा।

 

Chhindwara News: जनवरी से इस माह तक स्थिति ..

Chhindwara News: विद्युत उपभोक्ता श्रीमति उमाबाई के पिछले महिनों बिजली बिलों पर नजर डालें तो माह जनवरी 2025 में 113 रुपए, फरवरी में 850 रुपए, मार्च में 321 रुपए और अप्रैल माह में 83 रुपए का बिल उन्हें दिया गया.जिसका उन्होने समय पर भुगतान कर दिया। मई माह में बिजली बिल 46 हजार 208 रुपए का आ जाने उपभोक्ता का परिवार सकते में है।

 

Chhindwara News: हालकि उपभोक्ता उमा बाई ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही उनके घर पुराना मीटर बदलकर नया लगाया है। हो सकता है कि मीटर बदलने के कारण इतना बिल आया हो। विद्युत उपभोक्ता श्रीमति उमाबाई के पिछले बिजली बिलों पर नजर डालें तो माह जनवरी 2025 में 113 रुपए, फरवरी में 850 रुपए, मार्च में 321 रुपए और अप्रैल माह में 83 रुपए का बिल उन्हें दिया गया.जिसका उन्होने समय पर भुगतान कर दिया। मई माह में बिजली बिल 46 हजार 208 रुपए का बिल आ जाने उपभोक्ता का परिवार सकते में है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Jabalpur High Court : अभिनेता सैफ अली खान को तगड़ा झटका…..

जबलपुर। Jabalpur High Court : भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान...

Related Articles

Popular Categories