Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Chhattisgarhi Film Suhaag : अनुज शर्मा की पारिवारिक फिल्म “सुहाग” ने मचाया तहलका, CM साय ने की तारीफ

रायपुर | Chhattisgarhi Film Suhaag : छत्तीसगढ़ के जाने-माने एक्टर अनुज शर्मा की नई फिल्म सुहाग इन दिनों खूब चर्चा में है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई ये फिल्म लगातार हाउसफुल जा रही है। गर्मी के बावजूद लोग परिवार के साथ सिनेमा हॉल पहुंचकर इसे देख रहे हैं।

Chhattisgarhi Film Suhaag : फिल्म एक दम पारिवारिक है, जिसमें गांव-खेती, छत्तीसगढ़ के त्योहार और शादी के वचन को अच्छे ढंग से दिखाया गया है। लोग कह रहे हैं कि फिल्म देखकर दिल छू गया, गाने भी खूब पसंद आ रहे हैं। इसमें इमोशनल सीन भी ऐसे हैं जो आंखें नम कर देते हैं।

205

अनुज शर्मा खुद थिएटर पहुंचे और दर्शकों से मिले। दर्शकों ने सेल्फी ली और खूब तारीफ की। उनका कहना है कि फिल्म में कुछ ऐसा है जो आज के समय में रिश्तों की अहमियत को फिर से याद दिलाता है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सुहाग की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म हमारे प्रदेश की परंपरा और परिवार के मूल्यों को बखूबी दिखाती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories