रायपुर। Chhattisgarh News : भरता-पाकिस्तान विवाद पर कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज की टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। यूडी मिंज के बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर सोशल मीडिया के जरिए तीखा हमला बोला है।
बीजेपी ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“ये हैं कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज। इनकी भाषा देखकर लग रहा है जैसे ‘पाकिस्तान के पेरोल’ पर हैं। दरअसल, यह लड़ाई दो नहीं ढाई मोर्चे पर है, जिसमें हमें देश के अंदर छिपे गद्दारों से भी लड़ना है। और एक बात, यह नया भारत है, इसे कम आंकने की कोशिश मत करना।”
बीजेपी के इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है। कांग्रेस की ओर से अभी तक इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।