कवर्धा। Chhattisgarh Bus Accident : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही एक यात्री बस तेज रफ्तार में अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे खेत में जा गिरी। यह घटना पंडरिया थाना क्षेत्र के सैगोनाडीह और किशुनगढ़ गांव के बीच रविवार सुबह हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
Chhattisgarh Bus Accident : हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर फुर्ती से राहत कार्य शुरू किया। घायलों को बाहर निकालकर पास के पंडरिया अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राथमिक जांच में दुर्घटना का कारण बस की तेज रफ्तार और चालक का संतुलन खोना माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि परिवहन विभाग से भी रिपोर्ट तलब की गई है। हादसे ने फिर एक बार यात्री बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।