Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Chhatarpur News : इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एक युवक ने मौत को लगाया गले, आत्महत्या का कारण बताया महिला से प्यार,यूटूबर महिला ने मृतक राहुल अहिरवार के कई राज…

Chhatarpur News : छतरपुर /प्रिंस भरभूंजा : छतरपुर की यूटूबर लड़की से सागर जिले सागर के शाहपुर के लड़कों को शादी समारोह मे हुई मुलाकात, फिर इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती कर एक तरफा प्यार,प्यार न मिला तो इंस्टाग्राम पर लाइव आकर नशे के हालत में फांसी के फंदे पर झूलकर लगाया गले,मामला है छतरपुर जिले और सागर जिले से जुड़ा हुआ जहाँ सागर जिले के शाहपुर में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर राहुल अहिरवार नाम के एक नवयुवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

Chhatarpur News : आत्मा हत्या करने से पहले लाइव वीडियो में युवक किसी महिला से प्यार करने और महिला द्वारा शादी का झांसा देकर बाद में समय ना देने की बात कह रहा है मृतक के भाई ने छतरपुर की युटुबर जानवी साहू नाम की महिला पर आरोप लगाए हैं कि वह हमारे घर आती जाती थी और मृतक को घुमाने के लिए भी ले जाया करती थी राहुल का 2 जून को जन्मदिन था तो वह घर आई थी और उज्जैन के लिए घूमने को ले गई थी हालांकि इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है हालांकि पुलिस ने परिवार वालें से पूछताछ कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

Chhatarpur News : यूटूबर महिला ने बताए कई राज सुनकर रह जाएंगे दंग…

Chhatarpur News : यूटूबर महिला जानवी साहू का कहना है कि मेरे 2 लाख से अधिक फॉलोवर है और मै शादीशुदा हू मेरे दो बच्चे है और मै अपने परिवार का भरणपोषण भी इसी से करती हूं जब मै 12 साल की थी तो मेरी शादी हो गई थी और राहुल अहिरवार मेरी सहेली संजना अहिरवार जो की यूटूबर है के माध्यम से शादी समारोह के दौरान दो माह पूर्व मुलाकात हुई और मृतक राहुल अहिरवार मेरी सहेली संजना अहिरवार के जीजाजी के भाई है और फिर इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई और हसी मजाक होती थी पर कभी शादी के सम्बंध में बात नही हुई।

Chhatarpur News : घटना के दिन रात्रि 8 बजे करीब कॉल भी आया पर नोर्मल बात हुई और मै और मेरी सहेली और राहुल इंस्टाग्राम पर रील बनाने और घूमने के लिए भी साथ गए मेरी सहेली ने बताया भी था कि राहुल 6 माह के समलैंगिक अपराध में जेल भी गए थे, घटना होने के बाद इंस्टाग्राम आईडी पर डाली गई घटना की वीडियो आखिर किसने डाली और वीडियो डालने के बाद डिलीट भी कर दी गई और मैं शादी का कोई भी झांसा नहीं दिया ना ही शादी के संबंध में कोई बात राहुल अहिरवार से की जिस घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए.

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories