रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
रात के समय कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी दर्ज की गई है, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कुल 17 जिलों में अगले कुछ दिनों तक तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इन गतिविधियों के चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए यह मौसम में राहत की खबर है।
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।