रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राजधानी रायपुर समेत अधिकांश जिलों में रविवार से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना तो हुआ, लेकिन कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update : रायपुर में सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। सिर्फ रविवार को ही 9 घंटे में करीब 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई को भी बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भी कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है, वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। दुर्ग में तापमान सबसे कम 20.6°C और जगदलपुर में सबसे ज्यादा 27°C दर्ज किया गया।