रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है। शनिवार रात से प्रदेशभर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है।
इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा चेतावनी जारी की है। रविवार शाम तक प्रदेश के 8 जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले तीन घंटों के भीतर कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम की इस अचानक बदलती स्थिति को हल्के में न लें और जरूरी सावधानियां बरतें। खुले इलाकों से बचें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। मौसम के तेवर देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।