कोरिया (बैकुंठपुर)। CG Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर खरवत चौक के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवती सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।
CG Road Accident : राहगीरों ने तत्काल चरचा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में पड़े घायलों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रवाना किया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पहचान में जुटी पुलिस, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने मृतकों में से एक युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। अन्य दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। शवों को सुरक्षित रखवाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
तेज रफ्तार और लापरवाही ने छीनी तीन जिंदगियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है और भारी वाहनों की लापरवाही आए दिन हादसों की वजह बन रही है। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।