CG Politics : रायपुर: राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में पत्रकारों से मारपीट की घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अस्पताल की खामियों को छिपाने के लिए वहां गुंडों को तैनात किया गया है।
CG Politics : एक्स पर कांग्रेस ने लिखा कि प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल मेकाहारा में व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। प्रशासन इन्हें सुधारने के बजाय भारी-भरकम बाउंसरों को तैनात कर रहा है, जो पत्रकारों के साथ मारपीट और बदसलूकी कर अंदर की हकीकत बाहर आने से रोकते हैं।
CG Politics : प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस घटना की तीखी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेकाहारा में पत्रकारों के साथ हुई हिंसक घटना बेहद चौंकाने वाली और निंदनीय है। सरकारी अस्पताल में असामाजिक तत्वों का इस तरह सक्रिय होना और पत्रकारों के साथ पुलिस की मौजूदगी में बदसलूकी करना राज्य की कानून व्यवस्था और प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और उनकी सुरक्षा व स्वतंत्र रिपोर्टिंग के अधिकार के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
CG Politics : पूरा मामला उस समय शुरू हुआ जब पत्रकार मेकाहारा अस्पताल में चाकूबाजी की घटना में घायल व्यक्ति की रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे। इसी दौरान अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही प्राइवेट एजेंसी के संचालक वसीम अपने तीन बाउंसरों के साथ पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंचा और पत्रकारों को धमकाने लगा। वसीम ने महिला सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल के गेट से हटाकर पत्रकारों की ओर धकेलना शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने रिपोर्टिंग रोकने की कोशिश की।
CG Politics : करीब तीन घंटे तक कोई कार्रवाई न होने पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। इसके बाद रायपुर के एसएसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह मौके पर पहुंचे। पत्रकारों की मांग थी कि अस्पताल अधीक्षक स्वयं आकर कार्रवाई की जानकारी दें। इसके बाद अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर सीएम हाउस के पास पहुंचे और घटना को लेकर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही ‘कॉल मी सर्विस’ का टेंडर रद्द करने की अनुशंसा सरकार से की जाएगी।
CG Politics : धरने में बैठे पत्रकारों से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर बातचीत की और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि पत्रकारों को धमकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद देर रात पत्रकारों ने धरना समाप्त किया।
READ MORE:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जबलपुर आगमन, डुमना एयरपोर्ट पर हुआ आत्मीय स्वागत…