CG NEWS : सक्ती : सक्ती जिले में उप जेलर द्वारा कैदी की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई हुई है। घटना के बाद जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, महानिदेशक ने तत्काल प्रभाव से उप जेलर सतीश चंद्र भार्गव को निलंबित कर दिया है।
CG NEWS : जानकारी के अनुसार, पूर्व कैदी तीजराम चौहान नशे की हालत में उप जेल के बाहर पहुंचा और अंदर बंद एक कैदी से मिलने की जिद करने लगा। इस दौरान उसने जेलर के साथ बदतमीजी की, झूमाझपटी की और उनका चश्मा तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में जेलर के गले पर खरोंच भी आई। बाद में जेलर ने इसकी शिकायत सक्ती थाने में दर्ज कराई।
CG NEWS : हालांकि, गुस्से में जेलर ने पूर्व कैदी की जेल के बाहर ही पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होते ही विभाग ने इसे गंभीर मानते हुए कार्रवाई की। वीडियो में जेलर सहित 3 से 4 लोग तीजराम की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है।








