Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS : बुड़ेरा शासकीय विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव, विदाई एवं जन्मोत्सव समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

CG NEWS : रोहित वर्मा/ खरोरा। शासन के निर्देशानुसार ग्राम बुड़ेरा स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव, विदाई समारोह तथा जन्मोत्सव का संयुक्त आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विवेक शर्मा (गीता राईस एसोसिएशन), श्री राजा भरत साहू (सरपंच, ग्राम पंचायत बुड़ेरा), जनकराम सिन्हा (ग्राम सभा अध्यक्ष), टी. आर. वर्मा (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) एवं महेंद्र साहू (प्रधान पाठक, शा. प्रा. शाला तुलसी) सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

CG NEWS : कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, राजगीत एवं सुवा नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। प्रवेशोत्सव के तहत नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर, गुलाल से तिलक कर स्वागत किया गया तथा उन्हें पाठ्यपुस्तकें एवं निःशुल्क ड्रेस वितरित की गईं।

CG NEWS : इस अवसर पर पदोन्नत होकर शासकीय प्राथमिक शाला तुलसी में स्थानांतरित हुए प्रधान पाठक महेंद्र साहू का भावभीना विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। उन्हें शाला परिवार एवं ग्राम पंचायत की ओर से प्रतीक चिन्ह, श्रीफल व साल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा नम आँखों से विदाई दी गई।

CG NEWS : कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सरपंच राजा भरत साहू जी का जन्मोत्सव रहा, जिसे विद्यार्थियों व ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रधान पाठक खोड़स राम वर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

CG NEWS : इस गरिमामय अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, पालकगण, पंचगण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त जानकारी लखेश्वर वर्मा, संकुल समन्वयक ईल्दा द्वारा प्रदान की गई।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories