दुर्ग | CG News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 लीटर महुआ शराब और 4,000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य करीब 2.30 लाख रुपये आंका गया है।
यह कार्रवाई ग्राम घोरारी में की गई, जहां खेत के रास्ते से आरोपी फरार हो गए। मौके पर 15 अवैध भट्टियां पाई गईं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच आबकारी उप निरीक्षक अरविंद साहू के नेतृत्व में जारी है।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी निर्मला ठाकुर सहित विभाग की विशेष टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।