CG NEWS : अजय नेताम /तिल्दा-नेवरा : तिल्दा-नेवरा में पार्षद की बेटी की मौत के बाद जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है। नगर के अस्पतालों में नर्सिंग होम एक्ट के पालन को लेकर लापरवाही के आरोपों के बीच नगरवासियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को लोगों ने मौन जुलूस निकालते हुए सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
CG NEWS : बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद सतीश निषाद की 18 वर्षीय बेटी साक्षी निषाद, जो लंबे समय से बीमार थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए संबंधित डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
CG NEWS : इस मामले में भाजपा ग्रामीण जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि तिल्दा-नेवरा में चल रहे कई निजी अस्पतालों में नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रायपुर के बड़े अस्पतालों के नाम पर स्थानीय स्तर पर किसी और द्वारा इलाज किया जा रहा है, जो गंभीर जांच का विषय है।