मुंगेली, छत्तीसगढ़। CG Mungeli News : खेत के पुराने कुएं की मामूली सफाई दो जिंदगियों की बलि ले गई। जिले के खेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। कुएं में जमी गंदगी हटाने के दौरान जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे चाचा और भतीजे की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
CG Mungeli News : जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय पुरुषोत्तम निषाद मोटरपंप के फुटबॉल में फंसे कचरे को निकालने के लिए कुएं में उतरे थे। लेकिन कुएं की गहराई में जमा मीथेन गैस की चपेट में आते ही वे बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए 50 वर्षीय चाचा दिनेश निषाद भी बिना किसी सुरक्षा उपाय के नीचे गए, लेकिन वह भी गैस के प्रभाव से जान गंवा बैठे।
घटना की खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कलेक्टर कुंदन कुमार सिंह और एसपी भोजराम पटेल खुद मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। प्रशासन ने हादसे को गंभीर मानते हुए इसे ‘प्राकृतिक आपदा’ की श्रेणी में रखते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
CG Mungeli News
खतरनाक हैं ये ‘मौन हत्यारे’ कुएं
इस घटना ने एक बार फिर चेताया है कि पुराने कुओं, टैंकों या गड्ढों में सुरक्षा उपायों के बिना उतरना जानलेवा हो सकता है। कलेक्टर ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि इस प्रकार के जोखिम से दूर रहें और किसी भी सफाई या मरम्मत कार्य के लिए प्रशिक्षित और सुरक्षा से लैस लोगों को ही जिम्मेदारी सौंपें।
लल्लूराम डॉट कॉम की अपील
कुएं, बोर या टैंकों में बिना सुरक्षा उपकरणों के प्रवेश न करें। मीथेन जैसी गैसें न दिखती हैं, न महकती हैं — लेकिन एक सांस भी जान ले सकती है। सुरक्षा से समझौता मत कीजिए, आपकी सतर्कता ही जीवन की गारंटी है।