कवर्धा | CG Kawardha News : कवर्धा ज़िले के नेवारी गांव में मंगलवार सुबह एक महिला की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में 35 वर्षीय संतरा बाई का शव उसके ही मकान के छज्जे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। हैरान करने वाली बात यह रही कि शव के घुटने ज़मीन से छू रहे थे, जिससे मामला आत्महत्या की बजाय संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
CG Kawardha News : मृतका चार बेटियों की मां थी और उसका परिवार इस घटना से सदमे में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अब सभी पहलुओं की जांच में जुटी है, जिसमें घरेलू विवाद, मानसिक स्थिति और हत्या की आशंका को भी शामिल किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला की कोई विशेष पारिवारिक दुश्मनी या तनाव की जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे मामला और उलझ गया है। पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट और फोरेंसिक विश्लेषण के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।