Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

CG CRIME : धारदार हथियार से लोगों को डरा रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG CRIME : अजय नेताम/तिल्दा नेवरा : तिल्दा खरोरा मेन रोड स्थित ग्राम तुलसी नेवरा में आम लोगों को धारदार हथियार से डराने-धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक छूरीनुमा धारदार हथियार (बत्ता) भी बरामद किया गया है।

CG CRIME : मामला 23 मई 2025 का है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति – बालक दास कुर्रे पिता मिलावन उर्फ मिलन कुर्रे (उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 08, तुलसी नेवरा) – सार्वजनिक स्थान पर एक छूरीनुमा बत्ता लहराते हुए राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को चारों ओर से घेराबंदी कर धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

CG CRIME : यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के दिशा-निर्देशन में आपराधिक तत्वों पर निगरानी, गुंडा-बदमाश चेकिंग एवं अभियान कार्यवाही के अंतर्गत की गई। कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम** के मार्गदर्शन में प्रआर 636 राजेश सिकरवार ने किया। पुलिस का यह त्वरित एक्शन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories