CG Corona Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है। राजधानी रायपुर में तीन दिन के अंतराल के बाद दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। वहीं, पूरे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 5 हो चुकी है।
CG Corona Update : स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें एक 74 वर्षीय पुरुष और एक 42 वर्षीय महिला शामिल हैं। पुरुष मरीज रायपुर के टाटीबंद क्षेत्र का निवासी है, जबकि महिला प्रेम नगर, मोवा इलाके की रहने वाली है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि दोनों संक्रमितों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका बढ़ गई है।
CG Corona Update : जानकारी के अनुसार, पुरुष मरीज की पहचान एम्स रायपुर की कोरोना ओपीडी में हुई है। वहीं, महिला संक्रमित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल (मेकाहारा) में कार्यरत एक नर्स है। अस्पतालों में संक्रमण की उपस्थिति से स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत एक बार फिर से बढ़ गई है।
CG Corona Update : स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही यदि किसी में कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आएं, तो तुरंत परीक्षण कराएं और डॉक्टर से परामर्श लें। कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हो, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। ऐसे में सतर्कता ही सुरक्षा है।