रायपुर। CG Breaking : राज्य में जीएसटी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कर चोरी के मामलों पर शिकंजा कस दिया है। रात स्टेट जीएसटी की टीम ने राजनांदगांव-दुर्ग के बीच स्थित जोरातराई और अंजोरा के समीप गनियारी इलाके में संचालित सितार गुटखा निर्माण फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री से भारी मात्रा में गुटखा उत्पादन सामग्री जब्त की गई है। जांच अब भी जारी है और कार्रवाई स्टेट जीएसटी आयुक्त के इनपुट के आधार पर की गई है।
CG Breaking : उधर, बीते दो दिनों में राज्य के 6 जिलों—रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और जगदलपुर—में फुटवेयर व्यापारियों के खिलाफ समन्वित कार्रवाई की गई। इस दौरान 17 डीलरों के प्रतिष्ठानों में छापे मारे गए और करीब ढाई करोड़ रुपए की टैक्स वसूली की गई। इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना के अनुसार, इन व्यापारियों ने जानबूझकर टैक्स जमा नहीं किया था।
इसके अलावा रायपुर स्थित सैफ्रॉन कॉर्पोरेट ऑफिस पर भी स्टेट जीएसटी टीम ने कार्रवाई की। पांच अधिकारियों की टीम ने वहां दस्तावेजों की गहन पड़ताल की। यह दफ्तर बगड़िया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है और ऐश्वर्या ग्रुप व निलय ग्रुप से भी इसके तार जुड़े बताए जा रहे हैं।
राज्यभर में लगातार हो रही ये छापेमारी कर अपवंचन के मामलों पर प्रशासन की सख्त नजर को दर्शा रही है।