CG Accident News : मुंगेली:छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस विभाग को बड़ा झटका लगा है। ड्यूटी खत्म कर बाइक से लौट रहे आरक्षक राकेश डहरिया को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पथरिया थाना क्षेत्र के कपुआ-पथरगढ़ी गांव के पास हुआ।
CG Accident News : जानकारी के अनुसार, राकेश डहरिया की हाल ही में पथरिया थाने में पोस्टिंग हुई थी। सोमवार रात वे अपनी ड्यूटी पूरी कर मुंगेली लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Accident News : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गई है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। साथी जवानों ने राकेश को एक कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव का पुलिसकर्मी बताया।