Burhanpur News :बुरहानपुर : बुरहानपुर नगर निगम के बजट सत्र में बार-बार हो रहे हंगामे और विवादों से परेशान पार्षद अब टोटकों का सहारा लेने लगे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को पार्षद गौरव शुक्ला ने नगर निगम सभा भवन के मुख्य द्वार पर नींबू-मिर्च का टोटका किया। सनातन परंपराओं के मुताबिक बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के लिए यह उपाय किया जाता है।
Burhanpur News :आपको बता दें कि नगर निगम में पिछले कई सत्रों से बजट पास नहीं हो पा रहा है। हर बार किसी न किसी मुद्दे पर तीखा विवाद होता है और सत्र हंगामे की भेंट चढ़ जाता है। इसे देखते हुए पार्षद गौरव शुक्ला ने उम्मीद जताई कि नींबू-मिर्च का टोटका नकारात्मकता दूर कर सत्र को शांति से संचालित करने में मदद करेगा। नगर निगम के इस अनोखे घटनाक्रम की शहरभर में चर्चा हो रही है। अब देखना यह है कि यह टोटका कितना असरदार साबित होता है।