बीजापुर। Breaking News : एक ओर जहां आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजापुर जिले से नक्सलियों की कायराना हरकत की खबर सामने आई है। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत यमपुर सैंड्रा बोर गांव में नक्सलियों ने बीती रात दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मारे गए लोगों में एक पूर्व माओवादी वेको देवा और एक ग्रामीण समैया शामिल हैं।
Breaking News : जानकारी के अनुसार, नक्सलियों को दोनों पर पुलिस को मुखबिरी करने का शक था। इसी संदेह में उन्होंने उन्हें निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से इलाके में जबरदस्त दहशत का माहौल है और ग्रामीण भयभीत हैं।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली है, जिसकी तस्दीक के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। नक्सलियों की बढ़ती हिंसक गतिविधियों से यह साफ है कि वे आत्मसमर्पण करने वालों को लगातार निशाना बना रहे हैं, ताकि डर का माहौल कायम रखा जा सके।
अमित शाह के दौरे से ठीक पहले हुई यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल नीति पर भी सवाल खड़े करती है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है।