रायपुर। Breaking News : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने चैतन्य बघेल को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजने की अनुमति दे दी है। ईडी ने पूछताछ के लिए अतिरिक्त समय की मांग करते हुए कहा कि मामले से जुड़े और तथ्य सामने लाए जाने हैं, जिसके आधार पर रिमांड दी गई।
Breaking News : चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रायपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताया। वहीं, भाजपा नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी अब शराब घोटाले में चैतन्य बघेल की भूमिका, लेन-देन और कथित हवाला नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की गहनता से जांच करेगी। मामले में इससे पहले भी कई अफसर और कारोबारी रडार पर आ चुके हैं। इस हाई-प्रोफाइल मामले में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। ईडी की अगली पेशी 23 जुलाई को हो सकती है, जहां रिमांड अवधि पूरी होने के बाद चैतन्य बघेल को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।