बिलासपुर: जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब से लदा एक ट्रक डिलीवरी के लिए रवाना होने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। यह ट्रक आबकारी विभाग के डिपो से रायगढ़ की दुकानों में शराब की आपूर्ति के लिए निकला था, लेकिन बीच रास्ते में ही चालक ट्रक समेत फरार हो गया। गायब हुए ट्रक में विदेशी प्रीमियम क्वालिटी की शराब और बीयर लदी हुई थी, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। घटना के सामने आने के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है।
बिलासपुर: ट्रक मालिक ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और ट्रक की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने विभागीय निगरानी व्यवस्था और ट्रांसपोर्टेशन प्रक्रिया की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गया है।