बिलासपुर। Bilaspur News : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सर्पदंश से मौत का नाटक कर सरकारी मुआवजा हासिल करने की साजिश का खुलासा हुआ है। करीब 18 महीने पहले मृतक को सांप के काटने से मरा बताया गया था, लेकिन अब पुलिस जांच में यह मामला पूरी तरह संदिग्ध पाया गया।
Bilaspur News : पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव निवासी शिव कुमार घृतलहरे की मौत से जुड़ा है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया था कि शिव कुमार की मौत 14 नवंबर 2023 को सर्पदंश से हुई थी। लेकिन पुलिस को जांच में शक हुआ कि वास्तव में उसने दो दिन पहले यानी 12 नवंबर को जहर खा लिया था।
संदेह गहराने पर पुलिस ने मामले को फिर से खोला और एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में शुक्रवार को शव को कब्र से बाहर निकालकर सिम्स मर्चुरी भेजा गया, जहां दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस को इस मामले में वकील और डॉक्टर की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। आरोप है कि इनकी मिलीभगत से सर्पदंश की झूठी रिपोर्ट तैयार कराई गई और सरकार से आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा प्राप्त किया गया।
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो सकेगा कि मौत की असली वजह क्या थी और इस पूरे फर्जीवाड़े में कौन-कौन शामिल है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है और आगे की जांच जारी है।