बिलासपुर। Bilaspur News : तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक और ज़िंदगी छीन ली। बिलासपुर हाईकोर्ट के पास एक इनोवा कार के पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 31 वर्षीय युवा कपड़ा व्यापारी जैकी गेही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Bilaspur News : हादसा देर रात हुआ जब जैकी अपने दोस्तों के साथ पार्टी से लौट रहा था। कार चला रहे आकाश चंदानी ने हाईवे पर गुटखा थूकने के लिए चलती गाड़ी का दरवाजा खोला, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी खा गया। इस दौरान जैकी पीछे की सीट से बाहर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर आकाश और बगल में बैठे पंकज को गंभीर चोटें आईं। आकाश की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जैकी चकरभाठा इलाके में कपड़े की दुकान चलाता था। हादसे के वक्त तीनों दोस्त इनोवा में सवार थे। यह हादसा न केवल तेज रफ्तार का नतीजा है, बल्कि चलती गाड़ी में लापरवाही बरतने की एक बड़ी चेतावनी भी है।