बिलासपुर, 27 मई — Bilaspur Crime News : सोशल मीडिया की दोस्ती कैसे शोषण और ब्लैकमेलिंग का जाल बन सकती है, इसकी चौंकाने वाली मिसाल छत्तीसगढ़ में सामने आई है। कोरबा निवासी एक छात्र, जो देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIM लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है, पर एक फार्मेसी छात्रा ने फेसबुक के ज़रिए झूठे प्यार में फंसाकर शारीरिक शोषण और न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है।
छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहले शादी का झांसा दिया, फिर संबंध बनाए और चोरी-छिपे उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया। जब युवती ने रिश्ते में साफ़गोई मांगी, तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामला जब गंभीर हुआ तो छात्रा ने साहस दिखाते हुए सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करवाई। आरोपी फिलहाल जेल में है।
हालांकि, कहानी यहीं नहीं रुकी। युवती का आरोप है कि अब आरोपी के परिजन उसके करियर को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। परिवार पर सामाजिक दबाव डालकर केस वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। छात्रा ने दोबारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस मामले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या उच्च शिक्षा और प्रतिष्ठित संस्थानों का छात्र होने मात्र से किसी के चरित्र और नीयत की गारंटी दी जा सकती है? और क्या अब सोशल मीडिया रिश्तों का नहीं, अपराधों का नया अड्डा बनता जा रहा है?