CG BREAKING: रायगढ़ जिले में 23 अप्रैल को पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 98 मवेशियों को तस्करी से बचा लिया, वहीं 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर चली इस कार्रवाई में जोबी चौकी, खरसिया और रैरूमाखुर्द पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। जोबी जंगल क्षेत्र से दो आरोपी दिलहरण यादव और छेडु साहू को 22 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया गया, वहीं ग्राम काफरमार से पांच आरोपियों को 41 मवेशियों की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
इसी तरह रैरूमाखुर्द पुलिस ने भी 35 मवेशियों को छुड़ाया, हालांकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इन सभी मामलों में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं। रायगढ़ पुलिस ने आम नागरिकों से मवेशी तस्करी व पशु क्रूरता की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है, ताकि इस अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।