नई दिल्ली। देशभर में बड़ी कार्रवाई : देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1000 से अधिक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। ये सभी अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे और कई पर फर्जी दस्तावेज बनवाने का भी संदेह है।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित कई बड़े शहरों में छापेमारी कर इन अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि कई डिटेन किए गए लोग सालों से फर्जी पहचान के सहारे रह रहे थे और कुछ पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का भी शक है।
अधिकारियों ने बताया कि डिटेन किए गए नागरिकों के दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है और उनके भारत में प्रवेश व रहने के तरीके की भी जांच की जा रही है। अवैध रूप से देश में रह रहे इन नागरिकों के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से आंतरिक सुरक्षा को लेकर बड़ी राहत मानी जा रही है।