भोपाल। Bhopal News : राजधानी में एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार शाम कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के पाइप चैंबर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सफाई के दौरान मजदूरों को यह शव कपड़े में लिपटा मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
Bhopal News : घटना की जानकारी मिलते ही कोहेफिजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया। नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चे की मौत जन्म के तुरंत बाद हुई या उसे किसी ने जानबूझकर छोड़ दिया।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात को यहां कब और कैसे छोड़ा गया। इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है, क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं है — इससे पहले भी शहर में कई बार नवजातों को सड़क किनारे या कचरे में फेंके जाने की घटनाएं हो चुकी हैं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस हृदय विदारक घटना ने समाज के संवेदनशील पक्ष पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।