Bhopal News : भोपाल : राजधानी भोपाल के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आज डीजीपी कैलाश मकवाना ने की समीक्षा बैठक। बैठक में भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र समेत सभी डीसीपी, एसीपी और जोनल अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बीते कुछ वर्षों में अपराध की स्थिति, पुलिस की कार्रवाई और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
Bhopal News : भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि बैठक में डीजीपी द्वारा पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, संसाधनों और सुधार की दिशा में अहम संवाद किया गया। साथ ही अपराध के पुराने आंकड़ों के आधार पर आने वाले समय की योजना तैयार करने पर भी ज़ोर दिया गया।
Bhopal News : डीजीपी सभी अधिकारियों के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं। बीते 3-4 वर्षों के अपराध से जुड़े आंकड़ों पर विस्तार से समीक्षा की जा रही है। संसाधन, सुधार और बेहतर पुलिसिंग को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।