भोपाल। Bhopal News : राजधानी के ऐशबाग आरओबी (रेल ओवरब्रिज) निर्माण में लापरवाही के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। जांच में दोषी पाए गए लोक निर्माण विभाग के आठ इंजीनियरों पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है, वहीं एक सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री पर विभागीय जांच प्रारंभ की गई है।
Bhopal News : निलंबित अधिकारियों में दो मुख्य अभियंता — जी.पी. वर्मा और संजय खांडे, दो कार्यपालन यंत्री — जावेद शकील और शबाना रज्जाक (डिज़ाइन), एक सहायक यंत्री — शानुल सक्सेना (डिज़ाइन), अनुभागीय अधिकारी रवि शुक्ला तथा उपयंत्री उमाशंकर मिश्रा शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री एम.पी. सिंह के विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।मुख्यमंत्री की सख्त मंशा के अनुरूप, निर्माण में तकनीकी खामियों और त्रुटिपूर्ण डिज़ाइन के लिए ज़िम्मेदार निर्माण एजेंसी और डिज़ाइन कंसल्टेंट को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
यह कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।