भोपाल। भोपाल में गोलीकांड : राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब 2 बजे गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुरानी रंजिश को लेकर विशेष समुदाय के बदमाशों ने राजा और अमित नामक दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें राजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
भोपाल में गोलीकांड : घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए छोला मंदिर थाने में आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है और सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।