दुर्ग। Bhilai Accident News : भिलाई में आज शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय युवती की जान चली गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों बहनें कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर लौट रही थीं, तभी तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
Bhilai Accident News : यह हादसा आईआईटी भिलाई के गेट नंबर 2 के पास कुठेलाभाठा मोड़ पर हुआ। लक्ष्मीनगर निवासी सुहानी सिंह और उसकी छोटी बहन खुशी सिंह कुरुद स्थित रूंगटा कॉलेज में एडमिशन की औपचारिकताओं को पूरा कर रही थीं। इसके बाद वे नगपुरा में एनसीसी कैंप में मौजूद अपनी तीसरी बहन से मिलने निकली थीं।
Bhilai Accident News
मोड़ पर अचानक एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुहानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे श्रीशंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हालत बिगड़ने पर एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया।
इस घटना से सिंह परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शनिवार सुबह परिजन सुपेला अस्पताल की मर्चुरी पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद सुहानी का शव उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।