धमतरी | Bharatmala Scam : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भारतमाला हाईवे प्रोजेक्ट के तहत जमीन अधिग्रहण में बड़े पैमाने पर घोटाले का खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, यहां मुआवजा बांटने के नाम पर प्रशासनिक अफसरों और उनके रिश्तेदारों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया। कुरुद और मगरलोड ब्लॉक में 25 से अधिक गांवों की जमीनें इस घोटाले की चपेट में हैं।
Bharatmala Scam : बताया गया है कि अफसरों के परिवारजनों के नाम पर बैकडेट में रजिस्ट्री करवा कर उन्हें मालिकाना हक दिलाया गया। फिर उन जमीनों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट कर उन्हें 8 गुना तक मुआवजा दिया गया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भारतमाला के अंतर्गत यहां 53 किमी लंबी सड़क का निर्माण होना है, लेकिन इस निर्माण से पहले ही भारी भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है।
जबकि दुर्ग और अभनपुर में यह खेल भू-माफिया और दलालों ने खेला, धमतरी में इसे बाकायदा प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त था। अब तक इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश है। मांग की जा रही है कि जांच सीबीआई या स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए ताकि असली दोषियों को सजा मिल सके।