Balod Accident :बालोद। जिले के टोल प्लाजा जमही के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति कोमलु मंडावी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग साइकिल से जा रहे थे और तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
Balod Accident :प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिस कार से दुर्घटना हुई, वह भाजपा नेता स्वाधीन जैन (दल्ली राजहरा) की बताई जा रही है।
Balod Accident :घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Balod Accident :फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना के वक्त कार में कौन सवार था, लेकिन गाड़ी भाजपा नेता के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। वहीं मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग की है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।