एप्पल 2027 तक AI : नई दिल्ली। एपल अपनी तकनीकी रफ्तार बढ़ाते हुए 2027 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस नए गैजेट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी AI फीचर वाला टेबलटॉप रोबोट, स्मार्ट डिस्प्ले और एडवांस होम सिक्योरिटी कैमरे लेकर आएगी। इसके अलावा, वॉयस असिस्टेंट सिरी का नया हाइपर-रियलिस्टिक वर्जन भी 2026 तक पेश किया जाएगा।
Read More : राहुल गांधी को चुनाव आयोग की चुनौती : ‘7 दिन में सबूत दें या देश से माफी मांगें’
टेबलटॉप रोबोट: घर के कामों में मददगार
एपल 2027 तक AI-पावर्ड टेबलटॉप रोबोट लॉन्च करेगी। इस रोबोट में 7 इंच का iPad जैसा डिस्प्ले होगा, जो 6 इंच तक घूम और सिकुड़ सकेगा। यह रोबोट यूजर्स से बातचीत कर सकेगा, ट्रिप प्लान, रिमाइंडर सेट और रेसिपी सजेस्ट करेगा और रोजमर्रा के घरेलू कामों में मदद करेगा। इसे घर या ऑफिस में अतिरिक्त सहायक की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा और वीडियो कॉल में कमरे में मौजूद लोगों को ट्रैक कर फोकस करेगा।
स्मार्ट डिस्प्ले वाला स्पीकर: होम ऑटोमेशन आसान
2026 में एपल एक स्मार्ट डिस्प्ले वाला स्पीकर लॉन्च करेगी, जो घर के कंट्रोल, म्यूजिक, नोट्स, ब्राउजिंग और वीडियो कॉल्स मैनेज करेगा। इसमें नई सिरी इंटरफेस होगी, जो अमेजन इको और गूगल नेस्ट हब जैसे डिवाइसेज को टक्कर देगा। यह डिस्प्ले लाइट्स, AC और अन्य होम ऑटोमेशन कंट्रोल करने में मदद करेगा।
Read More : Raipur News : 45 साल बाद पुराने दोस्तों और गुरुजनों का मिला संग, यादों से सजा भव्य मिलन समारोह
AI पावर्ड होम सिक्योरिटी कैमरा
एपल अपने AI-सक्षम होम सिक्योरिटी कैमरे भी विकसित कर रही है। ये कैमरे स्मार्ट डिस्प्ले और रोबोट से कनेक्ट होंगे और चेहरे की पहचान, संदिग्ध गतिविधि डिटेक्ट करने जैसी सुविधाएं देंगे। इसके अलावा, ये ऑटोमेटिक लाइट बंद करने और खास फैमिली मेंबर के लिए म्यूजिक चलाने जैसे काम भी करेंगे। फेस रिकग्निशन वाला स्मार्ट डोरबेल भी टेस्ट हो रहा है।
Read More : Box Office टक्कर : ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ा, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी आगे
AI सिरी: इंसानों जैसी बातचीत
एपल सिरी को हाइपर-रियलिस्टिक बनाने पर काम कर रही है। नए वर्जन में सिरी न सिर्फ आवाज में बल्कि व्यवहार और रिएक्शन में भी इंसानों जैसी होगी। यह यूजर्स के सवालों का जवाब देने के साथ भावनाओं को समझेगी, कॉन्टेक्स्ट के अनुसार प्रतिक्रिया देगी और जरूरत पड़ने पर इंटरनेट से जानकारी भी उपलब्ध कराएगी।
एपल का यह कदम जेनरेटिव AI की बढ़ती लहर में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने और विजन प्रो हेडसेट की धीमी बिक्री के बाद बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए है।




Read More : 



