Anuppur News :अनूपपुर /कोतमा। राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के निर्देश पर कोतमा थाना क्षेत्र में संचालित होटल-ढाबा संचालकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओपी श्रीमती आरती शाक्य और थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल मौजूद रहे।
Anuppur News :प्रशासन ने सभी संचालकों को रात 11 बजे तक ही होटल व ढाबे संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही होटल-ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
Anuppur News :बैठक में द रॉयल ढाबा, मां की रसोई, न्यू बंजारा होटल, यादव ढाबा, शुक्ला ढाबा, बंबई दरबार, गुरु कृपा ढाबा, सलीम ढाबा और हाईवे किंग ढाबा सहित कई संचालक शामिल हुए। सभी ने निर्देशों का पालन करने की सहमति दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।