अंबिकापुर | Ambikapur Central Jail : अंबिकापुर केंद्रीय जेल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरजपुर जिले के कटकोना निवासी 45 वर्षीय इंद्रपाल के रूप में हुई है, जिसे वर्ष 2021 में एक हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
Ambikapur Central Jail : सूत्रों के अनुसार, इंद्रपाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन जेल प्रशासन ने पूरे मामले की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दे दी है।
वहीं, मौत की खबर लगते ही जेल परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई और अन्य बंदियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इंद्रपाल की मौत के बाद उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। जेल में मौत की इस घटना ने एक बार फिर से जेलों की चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।