नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव में मां की ममता और साहस का एक अद्भुत दृश्य सामने आया है। राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप ने इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में बन रही एक नई सड़क के पास मादा भालू अपने बच्चे के साथ मौजूद थी। इसी दौरान एक बाघ (टाइगर) अचानक सामने आ गया। लेकिन मादा भालू ने हार नहीं मानी — अपने बच्चे की रक्षा के लिए वह बाघ से भिड़ गई। यह संघर्ष कुछ देर चला, और अंततः भालू ने अपने बच्चे को सुरक्षित बचा लिया।
वन मंत्री ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मां… आखिर मां होती है।” उन्होंने बताया कि यह घटना अबूझमाड़ के नारायणपुर जिले के पांगुड़ गांव में हुई, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।
यह वीडियो न सिर्फ जंगल के जीवों के बीच संघर्ष को दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि मां की ममता सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं होती — प्रकृति में भी यह भावना उतनी ही सशक्त है।
यह दृश्य लोगों के दिलों को छू गया है और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील विकास की आवश्यकता पर भी सोचने को मजबूर करता है।