रायपुर। Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। 28 अप्रैल को एमसीएक्स (MCX) पर सोना 95 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक संकेतों में बदलाव के चलते यह करेक्शन आया है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी और डॉलर के मजबूत होने जैसे फैक्टर इसकी प्रमुख वजह माने जा रहे हैं।
इस गिरावट के चलते निवेशकों और खरीदारों के लिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना सस्ता हो सकता है। आमतौर पर इस पर्व पर लोग सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ मानते हैं। बाजार जानकारों का मानना है कि अगर ग्लोबल संकेत ऐसे ही बने रहे तो अक्षय तृतीया पर सोना और सस्ता हो सकता है, जिससे खरीदारी में इजाफा होने की संभावना है।