रायपुर। Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया का दिन हिंदू धर्म में अखंड सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। परंपरा है कि इस दिन खरीदी गई चीज़ें “अक्षय” यानी कभी न खत्म होने वाला फल देती हैं। अक्सर लोग इस शुभ अवसर पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं, लेकिन अगर आप सोना खरीदने में असमर्थ हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। ऐसे कई अन्य विकल्प भी हैं जो अक्षय तृतीया पर खरीदकर आप धन और समृद्धि को आमंत्रित कर सकते हैं।
जानिए वे 5 शुभ चीजें जो अक्षय तृतीया पर खरीदना बेहद लाभकारी माना गया है:
चांदी के सिक्के या आभूषण — चांदी भी लक्ष्मी जी को प्रिय धातु मानी जाती है।
पीतल के बर्तन — घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए शुभ।
भूमि या संपत्ति — जमीन खरीदना अक्षय तृतीया के दिन अत्यंत शुभ फलदायक होता है।
धार्मिक प्रतीक चिन्ह — भगवान विष्णु, लक्ष्मी या गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर खरीदना शुभ होता है।
अनाज — गेहूं, चावल या अन्य मुख्य अनाज खरीदने से अन्नपूर्णा देवी की कृपा बनी रहती है।
ध्यान रखें, अक्षय तृतीया पर की गई कोई भी शुभ शुरुआत या संपत्ति में निवेश लंबे समय तक सकारात्मक परिणाम देता है। इसलिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोई न कोई शुभ वस्तु अवश्य खरीदें।