Accident News : बड़वाह से करीब 3 किलोमीटर दूर मोरटक्का पुल पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार परिवार पुल पर ही गिर पड़ा, जबकि ट्रैक्टर पुल से नीचे लगभग 60 फीट गहराई में नर्मदा नदी के किनारे पत्थरों पर जा गिरा।
Accident News : इस हादसे में बाइक सवार मोहन पिता रमेश (35) और उनके बेटे अनय उर्फ गुड्डू (8) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी ज्योति बाई (30) और बेटी शिवन्या (9) घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत बड़वाह सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शव भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाए गए हैं।
Accident News : जानकारी के अनुसार, मोहन का परिवार ग्राम बारुल से लौट रहा था। जैसे ही वे मोरटक्का पुल पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर सहित चालक पुल से नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया, जिसे मामूली चोटें आईं हैं।
Accident News : प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा पूरी तरह ट्रैक्टर चालक की लापरवाही का नतीजा था। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अर्चना रावत अस्पताल पहुंचीं और घायल मां-बेटी से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।